LIVE : यूपी में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, मरीजों का आंकड़ा 300 के करीब

LIVE : यूपी में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, मरीजों का आंकड़ा 300 के करीब


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 16 और नए मरीज मिले है। सोमवार को लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल ने इन नए 16 मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि की। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 295 तक पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को 44 नए करोना मरीज सामने आए थे।


लाइव अपडेट्स


- सिंगर कनिका कपूर करोना वायरस से बिल्कुल ठीक हो गई हैं और सोमवार को उन्हें अस्पलात से उन्हें छुट्टी मिल गई। 20 मार्च से लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कनिका कपूर की छठीं रिपेार्ट नेगेटिव आई है।


16 नए मरीजों में 6 लखनऊ के बलरामुपर अस्पताल में, 8 सीतापुर के खैराबाद अस्पताल में और दो आगरा के एसएन अस्पताल में भर्ती है।


- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 16 और नए मरीज मिले है। लखनऊ में स्थित केजीएमयू अस्पताल ने की पुष्टि।









ANI UP
 

@ANINewsUP



 




 

16 more people (all men) have tested positive for , they are admitted at various hospitals in the state: King George's Medical University (Lucknow) Administration







 


126 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




एक कोरोना मरीज प्रयागराज में मिला है जो एक इंडोनेशियाई नागरिक है। यह युवक दिल्ली के निजामुद्दीन मर्कज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए था।









ANI UP
 

@ANINewsUP



 




 

An Indonesian national who had attended the Tablighi Jamaat event in , Delhi has tested positive for coronavirus. He is currently under quarantine at a hospital in the district: Prayagraj District Administration






Twitter पर छबि देखें










 


91 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




 


सबसे ज्यादा मरीज नोएडा में
अब तक कोरोना के जो मरीज पाए गए हैं उनमें सर्वाधिक 58 नोएडा के हैं। आगरा के 49, मेरठ के 33, लखनऊ के 15, गाजियाबाद के 23, लखीमपुर खीरी के चार ,कानपुर के सात, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के सात, शामली के 14, सहारनपुर के 15, जौनपुर के तीन, बागपत के दो, बरेली के छह, बुलंदशहर के तीन, बस्ती के पांच, हापुड़ के तीन, गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के तीन, फिरोजाबाद के चार, हरदोई का एक, प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, बांदा के दो, महाराजगंज के छह, हाथरस के चार, मिर्जापुर के दो, सीतापुर में छह रायबरेली के दो और प्रयागराज, औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल है।


4796 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 179 की आना बाकी 
यूपी में अभी तक कुल 5255 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 4796 की रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी इनमें कोरोना वायरस नहीं पाया गया। वही 179 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।  विदेश यात्रा से  लौटे 19334 आज हुए चिन्हित  यूपी में अभी तक चीन सहित विभिन्न देशों की यात्रा कर लौटे 61537 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है। रविवार को ऐसे 19334 लोग चिन्हित किए गए।